एटीएम उपयोग के दौरान कुछ सावधानियां और हैं जिन्हें बरतना अतिआवश्यक होता है। जरा-सी चूक से आप मुश्किल में पड़ सकते है। अत: सावधान रहकर एटीएम का प्रयोग करें।
- एटीएम कार्ड गोपनीय और सुरक्षित रखें।
- कार्ड पर पासवर्ड लिखने की भूल नहीं करें।
- हर लेनदेन पूरा होने अथवा अधूरा रहने के बाद एटीएम में दिए गए 'कैंसल' का बटन जरूर दबाएं।
- प्रत्येक लेनदेन के साथ मिनी स्टेटमेंट जरूर लें। ताकि आपके पास व्यवस्थित रिकॉर्ड हो।
- स्टेटमेंट स्लिप बगैर फाड़े नहीं फेंकें।
- एटीएम कार्ड काम नहीं करने पर अलग-अलग मशीनों पर आजमाएं नहीं।
- सामान्य पासवर्ड से संचालन नहीं करें जिसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सके। जैसे 1234 या 2468 आदि।
- पासवर्ड डालते वक्त किसी की नजर न पड़े इसलिए झुककर या मशीन से सटकर खड़े रहें।
- अपरिचित या अंजान व्यक्ति को कार्ड कदापि न दें।
- कार्ड गुम या चोरी होने पर संबंधित बैंक को तुरंत सूचना दें और ब्लॉक करवाएं।
- एटीएम उपयोग के दौरान अपरिचितों की मदद नहीं लें।
- ऐसे एटीएम का उपयोग नहीं करें जहां पूरी तरह रोशनी न हो, सुरक्षा का अभाव हो या सुनसान जगह पर हो।
1 टिप्पणी:
आपकी ये जानकारियाँ बहुत सही हैं, इनका ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है...
आपने बताया की एटीएम् स्लिप को फाड़ कर फेंकना चाहिए, ऐसा क्यों?
एक टिप्पणी भेजें