देश की आशा हिंदी भाषा

फ़ॉलोअर

शुक्रवार, 29 जुलाई 2011

रोज दो घंटे सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर बिता देते हैं युवा


एक ताजा सर्वेक्षण के अनुसार बड़े भारतीय शहरों के तकनीक प्रेमी युवा हर रोज अपने दो घंटे फेसबुक, ट्विटर और ऑर्कुट जैसे सोशल न‍ेटवर्किंग साइट्स पर बिताते हैं ताकि दूसरों के संपर्क में रह सकें.
‘इंडियाबिज न्यूज एंड रिसर्च सर्विसेज’ की ओर से कराए गए ‘सोशल मीडिया’ सर्वे में यह भी पाया गया कि तकरीबन 30 फीसदी नौजवान कम्प्यूटर नहीं बल्कि अपने मोबाइल फोन के जरिये सोशल न‍ेटवर्किंग साइट्स पर जाते हैं.
नौजवानों के बीच आधुनिकतम प्रौद्योगिकी के उपयोग में इस कदर इजाफे से पता चलता है कि पल-पल नया रंग ले रही प्रौद्योगिकी और संचार माध्यम के प्रति उनमें कितना लगाव है.
सर्वेक्षण के मुताबिक, नौजवानों के बीच ‘फेसबुक’ सबसे लोकप्रिय सोशल न‍ेटवर्किंग साइट के तौर पर उभर कर सामने आया है जबकि ‘लिंक्ड-इन’ इस मामले में दूसरे पायदान पर है. वीडियो शेयरिंग साइट ‘यू-ट्यूब’ और ‘ट्विटर’ भी युवाओं के बीच खासा लोकप्रिय हुए हैं.
गौरतलब है कि यह सोशल मीडिया सर्वे दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई और बेंगलूर जैसे महानगरों में कराया गया था.

कोई टिप्पणी नहीं: